‘कौशल रोजगार निगम में शामिल होंगे अनुबंधित सफाई कर्मचारी’
यमुनानगर, 9 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि अनुबंधित सफाई कर्मचारी जल्द हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में होंगे। उन्हें वे सभी सुविधाएं मिलेगी, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को दी जा रही हैं। जल्द ही सफाई कर्मचारियों का वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कर्मचारियों के वेतन में 10 हजार रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की है। इंजीनियर कृष्ण कुमार बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में नगर निगम, ग्रामीण व अन्य विभागों के सफाई कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। कर्मचारियों ने उनके समक्ष नगर निगम में स्वीकृत पदों पर भर्ती करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, अनुबंधित कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड बनवाने, हाजिरी लगाने के लिए शेड बनवाने, एरियर दिलाने, जिन सफाई कर्मियों की मृत्यु हो गई है, उनके आश्रितों को मुआवजा राशि देने, कच्चे कर्मचारियों को डीए व इंक्रीमेंट देने, त्योहारों पर छुट्टी देने समेत कई मांगें रखी। इस मौके पर एसडीएम जगाधरी सोनू राम, सीटीएम पीयूष गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।