मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मियों से धोखा कर रही सरकार : राव नरेंद्र सिंह

01:32 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नारनौल, 8 अप्रैल (हप्र) हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या को लेकर अवगत करवाया व ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की मांग को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगे टी.जी.टी व पी.जी.टी अध्यापक, नहर विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की बर्खास्तगी व सर्विस सिक्योरिटी के नाम पर इन युवाओं के साथ हरियाणा सरकार ने धोखा करने का काम किया है। जहां एक तरफ प्रदेश में बेरोजगारी दर चरम सीमा पर है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे में युवाओं की नौकरी की बर्खास्तगी बेहद निंदनीय है।राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रदेश में लगभग 1 लाख 20 हजार नौकरियां हैं, इसमें 90 प्रतिशत से अधिक साल 2020-21 के बाद लगे हैं और अब इन सभी युवाओं की नौकरी पर हरियाणा की भाजपा सरकार की तलवार लटक गई है। राव नरेंद्र सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इन कौशल रोजगार निगम के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें और जब तक रिक्त पदों पर समायोजन नहीं किया जाता तब तक वर्तमान स्कूल से रिलीव ना किया जाए।
Advertisement

 

एचकेआरएन से कर्मियों को हटाने के विरोध में रोष प्रदर्शन 11 को

Advertisement

 

चरखी दादरी (हप्र) : प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत कर्मचारियों को बिना किसी ठोस कारण के डयूटी से रिलीव करने को लेकर कर्मियों में रोष बना हुआ है। सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए मीटिंग की और निर्णय लिया कि 11 अप्रैल को रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मंगलवार को एसकेएस कार्यालय में जिला सचिव रामपाल रामबास के नेतृत्व में जिला प्रधान कृष्ण ऊण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि इस फैसले के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन देकर कर्मियों को दोबारा कार्य पर लेने की मांग उठाई जाएगी। इसके लिए 11 अप्रैल को रोष प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सतबीर सरोहा, राजकुमार घिकाड़ा, कमलेश भैरवी, कृष्ण भागवी, सतबीर लहरी, देवेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

 

Advertisement

Related News