यमुनानगर, 28 मई (हप्र)हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की मीटिंग जिला प्रभारी आशीष धीमान व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा के कार्यालय डिवीजन नंबर दो में हुई। मीटिंग में कौशल रोजगार कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के बारे में वार्ता हुई। मीटिंग में तय हुआ कि कौशल रोजगार कर्मचारियों की ठेकेदार की एक्टिव आईडी बंद करवाने के लिए ठेकेदार को लिखा जाएगा, डांगरी व रेनकोट के लिए एसडीओ को लिखकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, सैलरी स्लिप केवल कर्मचारियों को ही अपनी आईडी दिखाकर दी जाएगी। कार्यकारी अभियंता ने यूनियन के अधूरे कार्य को पूरा करने का भी आश्वासन दिया है।इस अवसर पर उपजिला अध्यक्ष संजीव कुमार, संगठन मंत्री नीरज कुमार, सलाहकार अजय राणा, प्रेस सचिव रविंदर धीमान, जिला मंत्री जयकुमार व कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।