For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौशल गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और कारतूस बरामद

05:00 AM Dec 19, 2024 IST
कौशल गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार  2 पिस्तौल और कारतूस बरामद
Advertisement

पानीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
पुलिस ने कौशल गैंग के दो गुर्गों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर के गौच्छी निवासी और हाल किरायेदार शीतला कॉलोनी गुरूग्राम निवासी राजीव और करनाल की राजीव कालोनी निवासी धीरज के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 देसी पिस्तौल, चार कारतूस, वैगनआर गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बताया कि सीआईए टू पुलिस की एक टीम मंगलवार देर शाम को गश्त के दौरान सिवाह बस स्टैंड के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर-29 कट पर बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की वैगनआर कार में संदिग्ध हालात में दो युवक बैठे हैं। उनके पास अवैध हथियार की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर कार में बैठे दोनों युवकों को काबू कर उनसे पूछताछ की। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की पहचान राजीव उर्फ राजू और दूसरे युवक की पहचान धीरज के रूप में हुई। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2 देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। उनके खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने कौशल गैंग को अवैध हथियार व अन्य सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार की। आरोपियों से खुलासा हुआ कि कौशल गैग आरोपियों से अलग-अलग जगह पर हथियार व अन्य सामान सप्लाई करवाता था। उनका पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि राजीव उर्फ राजू पर झज्जर, चरखी दादरी, गुरुग्राम व दिल्ली में 6 मामले दर्ज है। धीरज पर तीन मामले दिल्ली में दर्ज है। दोनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। राजीव उर्फ राजू 7 महीने पहले व आरोपी धीरज 3 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement