पिंजौर, 26 मई (निस)श्री गुरू रविदास मंदिर बिटना कालोनी पिंजौर में कौम-ए-शहीद संत रामानंद महाराज की यादगार में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कामरेड शिव राम, प्रधान, हरपाल सिंह, रामशरण कान्टिवाल ने अपने-अपने विचार रखते हुए संत के जीवन पर प्रकाश डाला। अमर रामानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संत ने अपना सारा जीवन श्री गुरु रविदास महाराज के प्रचार-प्रसार व समाज के उत्थान में लगाया और अंत में भी प्रचार-प्रसार करते-करते अपनी शहादत दे दी। मंदिर के बाहर ठंडे मीठे जल तथा काले चने, हलवे का प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में रामकिशन राठी, कुंदन लाल, रमेश कुमार, देवदत्त, दया राम, जय सिंह, मेघनाथ, मामराज, धर्मपाल, गुलजार सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।