कोहरे में पत्थर से टकराकर बस क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित
05:00 AM Jan 06, 2025 IST
घरौंडा, 5 जनवरी (निस)
मधुबन में निर्माणाधीन पुल हादसों का अड्डा बनता जा रहा है। रविवार सुबह प्राइवेट बस बड़े पत्थर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को हटाया। धुंध और निर्माण कार्य की अव्यवस्थाओं ने दुर्घटना का कारण बनाया। रविवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। लखनऊ से पंजाब जा रही प्राइवेट बस मधुबन ओवरब्रिज को पार करने के बाद आगे दूसरे पुल के निर्माण स्थल पर पहुंची, जहां डाइवर्जन तो था, लेकिन संकेतक स्पष्ट नहीं था। बस सीधे एक बड़े पत्थर से जा टकराई। बताया गया है कि टक्कर के साथ ही बस में अफरातफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement