मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोहरे की मार : सड़क हादसों में गयी 6 की जान, कई घायल

05:03 AM Jan 05, 2025 IST
उकलाना में शनिवार को सुरेवाला चौक पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाती एनएचएआई की टीम। -निस

चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पड़े घने कोहरे ने लोगों पर जमकर कहर बरपाया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते कई वाहन आपस में टकराया गये। जिससे अलग-अलग जिलों में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गये। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य भी हुये। उकलाना में 2 लोगों की मौत हो गई, कैथल में भी 2 की जान चली गई। समालखा और गुरुग्राम में एक-एक व्यक्ति की मौत धुंध के चलते हादसे में हुई है। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सर्तकता बरतने की अपील की है।
उकलाना (निस): हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण हुये सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि नरवाना की तरफ से आ रही एक कार सुरेवाला चौक डिवाइडर से टकरा गई। कार से निकल दोनों व्यक्तियों की मदद करने के लिए आये गांव जाजनवाला का सुरेश कुमार उस समय मौजूद था। तभी पीछे आ रहे ट्रक उन पर चढ़ गया जिससे तीन व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार पुलिस बल सहित पहुंचे। कुछ समय बाद एक और व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई। चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि सुरेवाला चौक पर पौने आठ बजे एक कार घने कोहरे के कारण अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद पलट गई, वही पीछे से आ रहे ट्रक ने इस कार को टक्कर मार दी जिससे वहा मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। जो कार सुबह दुघर्टनाग्रस्त हुई उसमें दो लोग थानेसर से राजस्थान किसी कार्य के लिए जा रहे थे जिसमेंअनूप गर्ग (35) की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा मदद करने के लिए आया सुरेश कुमार गांव जाजनवाला आयु (45) की मौत इलाज के दौरान हो गई। वही थानेसर निवासी रोबिन का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवाया गया। मौके पर एनएचएआई की टीम और एंबुलैंस मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने मृतक सुरेश कुमार के पिता रामकुमार के बयान पर ट्रक चालक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
2 की मौत, तीन गंभीर घायल
कैथल (हप्र) : धुंध के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार रात को घने कोहरे के चलते वाहन आपस में टकराने के कारण चीका निवासी 25 वर्षीय शुभम की मौत हो गई। एक अन्य सड़क हादसे में गांव मानस निवासी 27 वर्षीय रिंकू की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए है, जिसमें जींद निवासी साहिल और प्रदीप का नेशनल हाईवे 152डी पर एक्सीडेंट हुआ। इसके अलावा कैथल के सजूमा गांव का रहने वाला अशोक भी हादसे में घायल हुआ है। उधर, हाइवे 152 डी पर धुंध के चलते एक पिकअप व बस की टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों को चोटें आई तथा ड्राइवर को सिर, छाती तथा हाथ में चोट लगी हैं। घटना की सूचना दुर्घटनाग्रस्त हरियाणा राज्य परिवहन के बस परिचालक विक्रम में डायल 112 को दी। परिचालक विक्रम ने बताया कि जैसे ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडीयोग्राफी करने लगे तो पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने वीडियो बना रहे पुलिस कर्मचारी को टक्कर मारकर बस से जा टकराया। जिससे पुलिस कर्मचारी की टांग में चोट आई। पीछे से आ रहे कार चालक ने भी कैंटर के पीछे टक्कर मारी। टक्कर लगने से बस में सवार यात्रियों को तथा ड्राइवर को चोटें आई। परिचालक ने बताया कि घायल बस ड्राइवर जोगिंद्र तथा पुलिस कर्मचारी को एबंूलैंस की सहायता से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
गन्ने से भरी ट्रॉली से टकराकर गई जान
समालखा (निस) : हथवाला रोड पर हैचरी के नजदीक शुक्रवार देर रात घने कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया। हादसे में राकसेड़ा गांव के एक युवक की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम को हथवाला रोड पर हैचरी के नजदीक सड़क पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से रक्सेड़ा गांव के निवासी कमल (20 वर्ष) की मौत हो गई। कमल वॉल पुट्टी का काम सीख रहा था और गांव से किसी काम से शहर जा रहा था। घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली में टकरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम (हप्र) : नूंह की सीमा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह जहां फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते 11 से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। शनिवार को भी इसी मार्ग पर कोहरे के चलते दो हादसे हुए हैं। जिनमें एक बस चालक सुभाष सिंह शेखावत की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नूंह थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक बस दिल्ली, गुरुग्राम की ओर आ रही थी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र में कोहरे के चलते मार्ग पर खड़े ट्राले से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दूसरे हादसे में नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरी के समीप कोहरे के चलते ही एक साथ 4 वाहन टकरा गए। हादसे में किसी की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क के दोनों और पलट गए। दोनों ही हादसों में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। नगीना थाना प्रभारी परवीन कुमार ने बताया कि हादसों को देखते हुए एसपी नूंह विजय प्रताप ने वीसी से सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली है। उन्होंने कहा कि ऐसे कोहरे में जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। सावधानी से चलें, स्पीड का ख्याल करें। पुलिस गलत तरीके पार्क वाहनों के चालान भी काटे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement