For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोविड मरीज को मारने का कहते डॉक्टर्स की बातचीत ऑडियो वायरल, केस दर्ज

05:01 AM May 30, 2025 IST
कोविड मरीज को मारने का कहते डॉक्टर्स की बातचीत ऑडियो वायरल  केस दर्ज
Advertisement
लातूर, 29 मई (एजेंसी)महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सहकर्मी को कोविड-19 पीड़ित मरीज को मारने का निर्देश दे रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप 2021 की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें आरोपी डॉ. शशिकांत देशपांडे (जो उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त जिला सर्जन थे) और डॉ. शशिकांत डांगे (जो एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में तैनात थे) के बीच बातचीत हो रही है। बातचीत में डॉ. देशपांडे यह कहते हुए सुने गए, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत मत दो, बस उस दयामी (नाम की) महिला को मार दो।

इस पर डॉ. डांगे ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सहायता पहले ही कम कर दी गई थी। गौसुद्दीन की शिकायत पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

Advertisement

निरीक्षक दिलीप गाडे ने बताया कि देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया है तथा उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। पुलिस ने डॉ. डांगे को भी नोटिस जारी किया है। गाडे ने कहा, “वह जिले से बाहर हैं और कल आएंगे। उसके बाद हम उनका मोबाइल फोन जब्त करेंगे और जांच करेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement