मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोविड को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल

04:01 AM Jun 05, 2025 IST

हिसार, 4 जून (हप्र)
कोविड से जुड़ी एमरजेंसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बुधवार को मॉक ड्रिल की गई। अधिकारियों ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान डमी कोविड मरीज को एम्बुलेंस से उतारने से लेकर आपातकालीन वार्ड में ले जाकर सभी मेडिकल प्रक्रियाओं को साढ़े तीन मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा किया।  मॉक ड्रिल का उद्देश्य अस्पताल के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, आपातकालीन प्रतिक्रिया समय, संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन और गंभीर मरीज़ों के प्रबंधन में दक्षता का मूल्यांकन करना था। इस अवसर पर कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉॅ राजीव चौहान ने कहा कि यह मॉक ड्रिल हमारी कोविड-19 और किसी भी अन्य संक्रामक बीमारी से निपटने की तैयारियों को परखने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साढ़े तीन मिनट में मरीज को स्टेबल करने का सफल प्रदर्शन हमारी टीम की दक्षता, समर्पण को दिखाता है।

Advertisement

Advertisement