मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोला व लेमन सोडा फैक्टरी प्लांट पर सीएम फ्लाइंग की रेड

04:12 AM May 16, 2025 IST
रेवाड़ी की बारा हजारी मार्किट में लेमन सोडा बनाने वाली फैक्टरी पर रेड के दौरान सैंपल भरते हुए अधिकारी।-हप्र
रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)

Advertisement

नगर की बारा हजारी में एक निजी भवन में चल रहे लेमन सोडा व कोला बनाने वाली फैक्टरी के प्लांट पर गुरुवार को सीएम फ्लार्इंंग की टीम ने रेड की। टीम के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, दमकल व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी थे। टीम ने पाया कि बिना परमिशन कोला व लेमन सोडा तैयार कर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। टीम ने सैंपल लेकर जांच हेतु लैब में भेजा है। जानकारी के अनुसार बारा हजारी में यादराम अपने घर के परिसर में लेमन सोडा व कोला बनाने का काम कई वर्षों से कर रहे थे। तैयार माल यही पैक होता था और फिर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। सीएम उडऩदस्ता ने छापेमारी के दौरान पाया कि यह कारोबार कमर्शियल की बजाये निजी भवन में चल रहा था। दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने कहा कि लिये गए सैंपल जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था।

Advertisement
Advertisement