मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या के दोषी को उम्र कैद

05:00 AM Jan 21, 2025 IST
संजय रॉय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को आजीवन कारवास की सजा सुनाई।

कोलकाता, 20 जनवरी (एजेंसी)
कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए संजय रॉय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को आजीवन कारवास की सजा सुनाई। सीबीआई और पीड़िता के माता-पिता के वकील ने दोषी को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया था, लेकिन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास इस अपराध को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी’ में नहीं माना। वारदात के 164वें दिन यह फैसला आया है।
गत शनिवार रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 66 (मृत्यु का कारण बनने की सजा) और 103 (1) (हत्या) के तहत दोषी ठहराया गया था। अदालत ने तीनाें धाराआें के तहत उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। धारा 64 और 103 (1) के तहत कुल एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने राज्य सरकार को मृत डॉक्टर के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। जस्टिस दास ने कहा, ‘पीड़िता की मौत उसके कार्यस्थल पर ड्यूटी के दौरान हुई, इसलिए राज्य की यह जिम्मेदारी है कि वह परिवार को मुआवजा दे।’
सजा सुनाए जाने से पहले रॉय ने अदालत से कहा कि उसे फंसाया जा रहा है और उसने कोई अपराध नहीं किया। पिछले वर्ष नौ अगस्त को हुई इस जघन्य वारदात के बाद पूरे देश में अभूतपूर्व और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे। घटना से पूर्व रॉय कोलकाता पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा था।
ममता ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फैसले पर असंतोष जताते हुए सीबीआई जांच पर सवाल उठाये। मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मामला हमसे जबरन ले लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास ही रहा होता, तो हम सुनिश्चित करते कि दोषी को मौत की सजा मिले।

Advertisement

पीड़िता के माता-पिता निराश, कहा- लड़ाई जारी रखेंगे
मृतका के परिजनों ने कहा कि वे अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि मामले की जांच अधूरे मन से की गयी और अपराध में शामिल कई अन्य अपराधियों को बचा लिया गया। मृत महिला चिकित्सक की मां ने कहा, ‘हम स्तब्ध हैं। ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को बलात्कार के बाद मार डाला गया। यह दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में कैसे नहीं है। हम निराश हैं। इस अपराध के पीछे बड़ा षड्यंत्र था।’ मृत चिकित्सक के पिता ने कहा कि वे तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक अन्य सभी अपराधियों को भी सजा नहीं मिल जाती।

Advertisement
Advertisement