कोर्ट परिसर में युवक पर जानलेवा हमले के तीनों आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर हरदीप सिंह ने बताया कि नारनौल की कोर्ट परिसर में गांव सुरानी के सोनू नामक युवक पर कुछ युवकों ने चाकुओं और नुकीले हथियार से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए थे। पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने अटेली थाना के गांव सैदपुर वासी जितेंद्र उर्फ हिटलर तथा अमनदीप के अलावा गांव पृथ्वीपुरा वासी मनमोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने तीनों का रिमांड मांगा है। चाकू मारने से घायल हुए पीड़ित तथा हमलावरों में पहले से ही रंजिश है। 2019 में झगड़े के मामले में दोनों पर ही क्रास केस अटेली थाने में दर्ज है। एक हमलावर हिटलर पर करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य हमलावरों पर भी अापराधिक केस दर्ज हैं।