मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोर्ट परिसर में युवक पर जानलेवा हमले के तीनों आरोपी गिरफ्तार

04:30 AM Dec 07, 2024 IST
नारनौल, 6 दिसंबर (हप्र)स्थानीय कोर्ट परिसर में बृहस्पतिवार को एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवा शातिर बदमाश हैं तथा इन सभी के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है। तीनों ही आरोपी अटेली थाना के अंतर्गत आने वाले गांव से हैं। पीड़ित और आरोपियों के बीच 2019 से ही क्रास केस अटेली थाना में चल रहा है। इस मामले में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर हरदीप सिंह ने बताया कि नारनौल की कोर्ट परिसर में गांव सुरानी के सोनू नामक युवक पर कुछ युवकों ने चाकुओं और नुकीले हथियार से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए थे। पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने अटेली थाना के गांव सैदपुर वासी जितेंद्र उर्फ हिटलर तथा अमनदीप के अलावा गांव पृथ्वीपुरा वासी मनमोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने तीनों का रिमांड मांगा है। चाकू मारने से घायल हुए पीड़ित तथा हमलावरों में पहले से ही रंजिश है। 2019 में झगड़े के मामले में दोनों पर ही क्रास केस अटेली थाने में दर्ज है। एक हमलावर हिटलर पर करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य हमलावरों पर भी अापराधिक केस दर्ज हैं।

 

Advertisement

Advertisement