कोरोना पॉजिटिव
06:20 AM Sep 08, 2021 IST
हिसार में 4 दिन बाद 2 नये मरीज मिले
Advertisement
हिसार (हप्र) : लगातार चार दिन तक कोविड-फ्री रहने के बाद मंगलवार को हिसार में कोरोना के 2 नये मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि हिसार में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 53,982 हो चुकी है जिनमें से 2 एक्टिव केस हैं और 52,840 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1140 की मौत हो चुकी है। हिसार में रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत रहा है।
Advertisement
Advertisement