कोरोना को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : सीएमओ
04:30 AM May 25, 2025 IST
भिवानी, 24 मई (हप्र)भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। इसके चलते भिवानी में स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में एक बुजुर्ग महिला व फरीदाबाद के एक 28 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं।
Advertisement
आईसोलेशन वार्ड बनाए जाने के साथ ही अस्पताल क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल अपनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति को बुखार, खांसी व गला खराब होने के लक्षण हो, वह योग्य चिकित्सक से इसकी जांच करवाएं, ताकि कोरोना जैसे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
Advertisement
Advertisement