मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोरियावास की पंचायत के समर्थन में आया झज्जर का यादव समाज

04:21 AM Jun 28, 2025 IST
झज्जर, 27 जून (हप्र)

Advertisement

महेन्द्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास मेें बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखे जाने की मांग प्रदेश के अन्य जिलों में भी अहीर समाज की यहीं मांग उठने लगी है। शुक्रवार को झज्जर के श्रीकृष्ण धर्मशाला में भी अहीर समाज के कई गांवों के लोग एकत्रित हुए और लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

इससे पूर्व अहीर समाज के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में यहां पर नारेबाजी की। इस मौके पर यादव समाज के पूर्व जिला प्रधान वीरेन्द्र दरोगा व अन्य ने कहा कि कोरियावास में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पंचायत ने 80 एकड़ जमीन निशुल्क दी थी। मई 2023 में पंचायत के अलावा क्षेत्र के 80 गांवों ने लिखित में सरकार को मांग भेजी थी कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए।

Advertisement

सरकार लोगों की इस मांग को अनदेखा कर इसका नाम चव्वन ऋषि के नाम पर करने जा रही है जोकि समाज व क्षेत्र के लोगों को मंजूर नहीं है। इस मामले में लोगों में आक्रोष है। इसी कड़ी में शुक्रवार को झज्जर के विभिन्न गांवों के अहीर समाज व अन्य लोगों ने उठ खड़े होकर कोरियावास गांव की मांग का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि मांग जायज है और सरकार को इस मांग को समय रहते मान लेना चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो समाज एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news