मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोरम पूरा न होने से पंचायत समिति की बैठक टली

04:44 AM Dec 31, 2024 IST
रामपुर बुशहर,30 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

 

विकास खंड रामपुर बुशहर की खंड विकास समिति की सोमवार को बुलाई गई बैठक को कोरम पूरा न होने के कारण आगामी 15 दिनों के लिए टाल दिया गया है, वहीं आज की बैठक में बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी अनुपस्थित रहे। जिस कारण बैठक में पहुंचे पंचायत समिति के अन्य सदस्यों में भारी रोष देखने को मिला। आज की बैठक में भाग लेने के लिए 9 सदस्य विकास खंड कार्यालय पहुंचे थे, जबकि कोरम पूरा करने के लिए 10 सदस्यों की जरूरत थी। पंचायत समिति रामपुर बुशहर में कुल सदस्य 10 हैं, जिनमें से कोरम पूरा करने के लिए 10 की जरूरत रहती है। ऐसे में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष में से कोई एक भी उपस्थित रहता तो बैठक कामयाब हो जाती और पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा हो जाती। जबकि आज आमन्त्रित बैठक में अधिकतर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे थे। खंड विकास समिति रामपुर बुशहर के सदस्य यशपाल पालसरा ने बताया कि इस तरह से बैठक स्थगित होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर बीते कई महीने से खंड विकास अधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा है।

Advertisement

 

Advertisement