मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोयले से भरा टैम्पो पलटा, दो मजदूरों की मौत

04:36 AM May 14, 2025 IST
रेवाड़ी, 13 मई (हप्र)

Advertisement

धारूहेड़ा के पास मंगलवार की दोपहर को कोयले से लदा एक टैम्पो (छोटा हाथी) अचानक असंतुलित होकर पलट गया और इसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार इटावा यूपी के गुरदीप व शिवम अपने तीन साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर को रेवाड़ी से कोयले से भरा टैम्पो लेकर धारूहेड़ा के लिए निकले थे। जब वे धारूहेड़ा के नजदीक पहुंचे तो तेज गति में होने के कारण टैम्पो पलट गया। इसमें सवार गुरदीप व शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी तीन साथियों को मामूली चोटे आई। गुरदीप को रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और शिवम को रोहतक रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कुछ घंटों में ही दोनों की मौत हो गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों के साथ आये उनके एक साथी उमेद अली ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान जिस गुरदीप की कुछ देर बाद मौत हो गई, अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 65 हजार रुपये का बिल थमा दिया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई कि मृतक परिवार बहुत गरीब है और इतना बड़ा बिल चुकाने में असमर्थ है।

 

Advertisement

Advertisement