मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोक कंपनी के चालक की मौत का मामला, हादसा नहीं हत्या कर फेंका था शव

04:27 AM Jan 23, 2025 IST
सोनीपत, 22 जनवरी (हप्र)
Advertisement

नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास मृत पाए गए कोक कंपनी के चालक देवेंद्र की मौत हादसे से नहीं, बल्कि हत्या से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर 16 चोटों के निशान मिले हैं, जिनमें दो निशान धारदार हथियार से किए गए हमले के हैं। यह खुलासा शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जाने के बाद हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

गांव कामी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उनके भाई देवेंद्र सोनीपत के जीवन विहार में अपने परिवार के साथ रहते थे और मुरथल स्थित कोक कंपनी के गोदाम में चालक थे। 17 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे देवेंद्र ने कॉल कर बताया कि उन्होंने शराब पी रखी है और वह मुरथल में हैं। अगले दिन सुबह देवेंद्र घर नहीं लौटे, तो परिवार ने गोदाम में जाकर पता किया। वहां उन्हें जानकारी मिली कि देवेंद्र रात 12 बजे गोदाम आए थे और फिर वहां से चले गए।

Advertisement

धर्मेंद्र ने बताया कि 18 जनवरी को शाम करीब 4 बजे गोदाम मालिक ने उनके भतीजे विशाल को फोन कर नाले में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शव देवेंद्र का था। उनके सिर और चेहरे पर चोटों के निशान थे, और जूते व शाल वहीं पास में पड़े मिले।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल और फिर खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। 19 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देवेंद्र की हत्या की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, मौत से पहले उन्हें गंभीर चोटें मारी गई थीं, जिनमें दो घाव धारदार हथियार से किए गए थे। धर्मेंद्र ने बताया कि देवेंद्र को आखिरी बार रात 11:30 बजे दो लोगों के साथ देखा गया था। उन्हें संदेह है कि इन्हीं दोनों ने झगड़े के बाद देवेंद्र की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई

मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो चुकी है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Advertisement