कोई रिश्वत मांगे तो मुझे बताओ : रामकुमार गौतम
सफीदों, 16 जून (निस)
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में सफीदों क्षेत्र का पहला जनता दरबार लगाया। दरबार में उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी किसी काम के बदले रिश्वत मांगे तो उसे बिल्कुल न सहें। सीधे मेरे पास आएं, नहीं तो एसडीएम को सूचित करें। ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है।
विधायक ने जनता से आग्रह किया कि वे बिना झिझक अपनी समस्या रखें। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करना है। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने भी मौके पर मौजूद रहकर लोगों को आश्वासन दिया कि यदि किसी भी विभाग में कोई कर्मचारी तय सरकारी फीस से ज्यादा एक रुपया भी मांगे, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें, कार्रवाई जरूर होगी। हाट गांव के लोगों ने बिजली कटौती और ‘जगमग योजना’ के क्रियान्वयन में अनियमितता की बात कही। नगर क्षेत्र के लोगों ने स्ट्रीट लाइट खराब होने और बिजली आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की। इस दौरान पूर्व विधायक कलीराम पटवारी समेत भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।