मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत की कुर्सी गयी

08:30 AM Feb 06, 2025 IST

झज्जर, 5 फरवरी (हप्र)

Advertisement

झज्जर में कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत को अविश्वास प्रस्ताव से पद से हटा दिया गया। यह अविश्वास प्रस्ताव असंतुष्ट डायरेक्टर्स द्वारा उनके खिलाफ लाया गया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 3 वोट पड़े, जबकि 6 डायरेक्टर्स ने उनके खिलाफ वोटिंग की। सचिवालय स्थित बैंक शाखा में रजिस्ट्रार सविता राठी की अध्यक्षता में इस अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग हुई। इसके परिणामस्वरूप नीलम अहलावत को पद से हटा दिया गया। अब नए चेयरपर्सन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नीलम अहलावत के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पिछले साल 20 दिसंबर को भी लाया गया था, जब डायरेक्टर्स उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट थे। उस मीटिंग में 4 डायरेक्टर्स को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इस बार, असंतुष्ट खेमे के डायरेक्टर जयवीर मोर ने बताया कि हाईकोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के लिए याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर मुहर लगाते हुए 5 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई।

Advertisement

Advertisement