कॉलेज छात्रा ने की खुदकुशी, संचालकों, प्राचार्या पर केस दर्ज
लोहारू, 29 दिसंबर (निस)
गांव फरटिया भीमा की एक छात्रा ने फंदे से लटककर संदिग्ध हालत में खुदकुशी कर ली। परिजनों ने फीस के अभाव में परीक्षा नही दिलाने तथा गलत काम कराने के लिए तंग करने जैसे गंभीर आरोप काॅलेज संभाल रहे पिता, पुत्र व पुत्री व काॅलेज प्राचार्या पर लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि यह कालेज एक कांग्रेस विधायक का है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी दीक्षा बीए तृतीय वर्ष शारदा महिला महाविद्यालय सिंघानी में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह काॅलेज में फीस समय पर जमा नहीं करा सके। इसके कारण काॅलेज वालों ने 6 दिसंबर को पांचवें सेमेस्टर का पहला पेपर दीक्षा को नहीं देने दिया। इससे उसकी बेेटी तनाव में रहने लगी। वहीं काॅलेज को संभालने वाले बाढ़ड़ा थाना अंतर्गत गांव श्याम कलां निवासी हनुमान के पुत्र राहुल, पुत्री तथा प्राचार्या ने गलत काम कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
गत 24 दिसंबर को रात 9 बजे राहुल ने मृतका के फोन पर कई बार लगातार फोन किए। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी राहुल के पिता हनुमान को ये सब बातें पता थी।
जांच शुरू : पुलिस
एसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इधर यह मामला कांग्रेस विधायक एवं समाजसेवी के काॅलेज से जुड़ा होने के कारण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।