कॉन्फ्रेंस में फार्मेसी उद्योग में नवाचार, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किया प्रेरित
रादौर, 7 मार्च (निस)
ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘फार्मा अन्वेषण-2025’ का आयोजन किया। पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक के तत्वावधान में आयोजित यह कॉन्फ्रेंस सोसायटी ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के सहयोग से संपन्न हुई। इस सम्मेलन में फार्मेसी क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों को फार्मेसी उद्योग में दृढ़ता, नवाचार और सतत सीखने के महत्व को समझाया और उन्हें फार्मास्युटिकल एंटरप्रेन्योरशिप में नए अवसरों की खोज के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन में 40 से अधिक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, फार्मा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने भारतीय हर्बल उद्योग, उसकी वर्तमान स्थिति और स्थिरता पर विचार साझा किए। सम्मेलन पोस्टर प्रेजेंटेशन में पहला पुरस्कार दिया अरोड़ा और त्रिप्ती राणा (चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, यमुनानगर ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार रौनक, प्रतिभा, भविष्या और सज्जाद रादौर को मिला, जबकि तीसरा पुरस्कार जगजीत कौर और संगीता वर्मा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र ने जीता। ओरल प्रेजेंटेशन में पहला स्थान आंचल ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान पुरणमूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अभिषेक को मिला और तीसरा स्थान महर्षि मारकंडेश्वर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुलाना के एमडी फैजान ने हासिल किया।