कै. अजय सिंह यादव ने जिला में जर्जर पशु चिकित्सालयों की मरम्मत की मांग
रेवाड़ी, 4 अप्रैल (हप्र)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी में पशु चिकित्सालयों की समय पर देखरेख की कमी के चलते उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। लगभग सभी पशु चिकित्सालय के भवन जर्जर अवस्था में है। अस्पतालों में कई गांवों के पशुओं का इलाज किया जाता हैं। इसके बावजूद भी भवन की मरम्मत की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे यहां काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ हमेशा दहशत में रहते हैं। उक्त विचार कै. अजय सिंह यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किये।
कै. अजय ने कहा कि पशुओं के लिए दवा लेने आने वाले लोग जर्जर भवन के बाहर ही खड़े रहते हैं। इनकी हालत इतनी खस्ता है कि वह कभी भी गिरकर ध्वस्त हो सकते हैं। यादव ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जिला उपायुक्त से फोन पर बात की और सभी पशु चिकित्सालयों की हालात सुधारने के लिए अनुमानित लागत का ब्यौरा संबंधित डायरेक्टर के पास भेजा जाए।
कै. अजय सिंह यादव