मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैलास मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा तिब्बत

05:00 AM Jul 15, 2025 IST
पिथौरागढ़, 14 जुलाई (एजेंसी)उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 17,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे के जरिये कैलास मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों का 48 सदस्यीय दूसरा जत्था सोमवार को तिब्बत में प्रवेश कर गया। तिब्बत में अपने प्रवास के दौरान श्रद्धालु तकलाकोट, दारचेन, डेरा फुक, जुंगघुई पू और कुगू नामक स्थानों पर विश्राम करेंगे और पवित्र कैलास पर्वत तथा मानसरोवर झील के दर्शन एवं परिक्रमा करेंगे।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि लिपुलेख दर्रे के जरिये तीर्थयात्रा पर जाने वाले 46 सदस्यों का तीसरा जत्था सोमवार सुबह धारचूला से गुंजी के लिए रवाना हुआ है। इस वर्ष लिपुलेख दर्रे के जरिये पांच जत्थों में करीब 250 श्रद्धालु कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे। पांच में से तीन जत्थे यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर हैं, जबकि चौथे और पांचवें जत्थे क्रमश: पांच और नौ अगस्त को धारचूला आधार शिविर पर पहुंचेंगे।

 

Advertisement

Advertisement