For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैबिनेट मंत्री बेदी ने गांव दबलैन को दी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात

05:52 AM Jan 07, 2025 IST
कैबिनेट मंत्री बेदी ने गांव दबलैन को दी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात
नरवाना में सोमवार को गांव दबलैन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

नरवाना, 6 जनवरी (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरवाना के गांव दबलैन में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को गांव के वाटर वर्क्स के नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्य में एक करोड़ 61 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गांव की अनेक चौपालों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भी 83 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

Advertisement

बेदी ने इस अवसर पर गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की मांग गांववासी लंबे समय से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव का जलघर पुराने समय यानि 1985 से बना हुआ था और इससे गांव की आबादी बढ़ने के कारण पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था। इस जलघर का अब नये सिरे से नवीनीकरण और विस्तारीकरण करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा गांव की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा उच्च विद्यालय को भी 12वीं कक्षा तक बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके लिए गांव वासियों सहित वे व्यक्तिगत तौर पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

ग्रामीण विकास के लिए घोषणाएं करते हुए बेदी ने 38 लाख रुपये सामान्य चौपाल के लिए मंजूर करने का एलान किया। इसमें 28 लाख रुपये की राशि पहले से मंजूरशुदा हैं, जबकि 10 लाख रुपये की राशि की मंत्री ने अतिरिक्त घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने बाजीगर चौपाल और चमारान चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपये, ब्राह्मण चौपाल के लिए 15 लाख रुपये, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 21 लाख रुपये तथा वाल्मीकि चौपाल के लिए भी 10 लाख रुपये ग्रांट देने की घोषणा की। गौरतलब है कि वाल्मीकि चौपाल के लिए 21 लाख रुपये की राशि पहले से ही मंजूर है। बेदी ने ग्रामीणों की मांग पर हर्बल पार्क, स्कूल में सौलर सिस्टम, बहुउद्देशीय हॉल, बास्केट बॉल मैदान, स्कूल में छात्रों की संख्या अनुसार अतिरिक्त नये कमरों का निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, स्टेडियम व उसमें जिम व्यवस्था एवं चारदीवारी निर्माण बारे भी संबंधित विभागों को एस्टीमेट बनाने तथा ग्राम पंचायत को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

Advertisement

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट दिलवाने का भी आश्वासन दिया। गांव में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ, शॉल, चांदी का मुकुट एवं पगड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बलदेव वाल्मीकि, कुलदीप सरपंच, मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, मंडी एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा, जोरा सिंह बडनपुर, हसंराज समैन, विशाल मिर्धा प्रतिनिधि नगर परिषद चेयरपर्सन, रिछपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित ढाकल, विनय बेलरखा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नैन, अमनदीप गुप्ता, सुरेश पांचाल, सुशील नायक, सुशील शास्त्री सहित अनेक पदाधिकारी व विभिन्न गांवों के सरपंचों के अलावा एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग सतीश नैन, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान एवं नगर परिषद, मार्केट कमेटी, बिजली बोर्ड व अन्य विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement