मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने 38 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

04:34 AM Jan 07, 2025 IST
हिसार में सोमवार को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
हिसार, 6 जनवरी (हप्र)कैबिनेट मंत्री एवं बरवाला से विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को नगर निगम के लगभग 38 करोड़ की विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें से 30 करोड़ के विकास कार्य वार्ड-11 व 8 करोड़ रुपये के वार्ड-7 व 8 में किये जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र के गांव सातरोड़ खुर्द में अमृत योजना के तहत 1932.38 लाख रुपये की लागत से पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। दो तालाबों के रेनोवेशन का कार्य किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 297.97 लाख व 104.43 लाख रुपये आएगी। सातरोड़ के स्टेडियम के अपग्रेडेशन के काम की अनुमानित लागत 99.30 लाख रुपये। सातरोड़ की गलियों के लिए हनुमान कॉलोनी वार्ड-11 में बनने वाले आईबीपी रोड, जिसकी अनुमानित लागत 94.65 लाख, हनुमान कॉलोनी एक्सटेंशन और बालाजी काम्पलैक्स में बनने वाली आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 63.19 लाख और कैंट के नजदीक आदर्श नगर की आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 82.61 लाख रुपये आएगी।
Advertisement

दूसरे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। ये कार्य वार्ड-7 व 8 में किये जाएंगे। इसमें 12 क्वार्टर रोड सामुदायिक केंद्र जिसकी अनुमानित लागत 310 लाख रुपये, 12 र्क्वाटर मेन रोड बनने वाली सीसी रोड, जिसकी अनुमानित लागत 192.2 लाख रुपये आएगी।

रणबीर गंगवा ने कहा कि जो वादे चुनाव से पहले किये गये थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर श्मशान भूमि में एक मोक्ष वाहन देने की मांग रखी, जिसकी उन्होंने घोषणा कर दी।

Advertisement

 

Advertisement