मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने छेड़ी भजन की स्वर लहरी तो झूम उठे भक्तजन

05:20 AM Jun 09, 2025 IST
झज्जर में बाबा खाटू श्याम के जागरण में भजन सुनाते कैबिनेट मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा। -हप्र

झज्जर, 8 जून (हप्र)
शनिवार देर शाम प्रदेश के जेल एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा झज्जर पहुंचे। शर्मा ने अखण्ड ज्योति मंदिर एवं धर्मशाला द्वारा आयोजित 16वें बाबा खाटू श्याम जागरण में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। वही स्वयं भगवान कृष्ण का मधुर भजन प्रस्तुत कर जागरण की विधिवत शुरुआत की। मंत्री की भजन प्रस्तुति पर लोग झूमते नजर आए।
इस मौके पर अपने संबोधन में अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन हमें अपने जीवन को सार्थक ढंग से जीने का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि झज्जर शहर व क्षेत्र उन पुण्य आत्माओं की वह धरती है जिन्होंने अपने तप के बल पर समाज को नई दिशा दिखाई। उन्होंने झज्जर नगरी काे सामाजिक, धार्मिक और वीरों की भूमि बताया। उन्होंने कहा कि जहां पर धर्म की पताका फहराई जाती है वहां हमेशा ही देवताओं का वास होता है।
कार्यक्रम में पंडित सुभाष दीवान, आजाद दीवान, नरेंद्र धनखड़, पुनीत, रवींद्र सोनी, मंजीत फोगट, वीरेंद्र वशिष्ठ, मुकेश गुलिया, देवेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement