मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री नागर ने बीपीटीपी बिल्डर को लगाई फटकार, कल चंडीगढ़ में होगी पेशी

04:03 AM May 19, 2025 IST
बल्लभगढ़ में अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। निस
बल्लभगढ़, 18 मई (निस)कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने निवास पर खुले दरबार का आयोजन किया, जिसमें बिल्डर बीपीटीपी के खिलाफ लोगों ने खुलकर रोष प्रकट किया। दरबार में करीब एक दर्जन से ज्यादा आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि वह बीपीटीपी बिल्डर के अत्याचारों से उन्हें बचाएं।

Advertisement

यह बिल्डर रोज नए-नए बहानों से उनसे पैसे वसूलने का प्रयास करता रहता है जो कि कानून के हिसाब से गलत है। मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर प्रतिनिधि को भी फोन कर मामले में जानकारी मांगी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डायरेक्टर अमित खत्री को फोन कर मामले की जानकारी देकर लोगों को राहत देने की बात कही।

इस पर खत्री ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बात करने का मशविरा दिया। तय हुआ कि मंगलवार को चंडीगढ़ में जनता के प्रतिनिधि और बिल्डर दोनों टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में आमने-सामने बैठकर मामले को सुलझाएंगे। जनता का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें नोटिस जारी कर सडक़ मरम्मत के नाम पर पैसे की मांग की है जो कि सरासर गलत है।

Advertisement

मंत्री बोले- नहीं चलने देंगे बिल्डर की मनमानी

लोगों ने बताया कि अधिनियम के मुताबिक बिल्डर को ही अगले 5 साल तक सडक़ों आदि का निर्माण एवं रखरखाव करना है लेकिन बिल्डर ने अभी तक पूरी सडक़ ही नहीं बनाई है। सेक्टर 75 से लेकर 89 तक क्षेत्र में फैले बीपीटीपी बिल्डर की अनेक काॅलोनियां हैं जिनमें अभी तक सडक़, पार्क पानी आदि की व्यवस्थाएं नहीं दी गई हैं लेकिन लोगों से पैसे लेने का काम जारी है।

लोग परेशान हैं लेकिन बिल्डर के लोग उनकी एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस मामले में जल्द ही हल निकालेंगे। अगर बिल्डर मनमानी कर रहा है तो यह नहीं चलने देंगे और मंगलवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में जनता को राहत अवश्य मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news