मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी कल से किन्नौर के प्रवास पर

05:29 AM Dec 23, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 22 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 से 30 दिसंबर तक अपने एक सप्ताह के किन्नौर जिला के प्रवास पर आ रहे हैं।इस दौरान वे जहां एक ओर लोगों की जन-समस्याओं को सुनेंगे वहीं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर ज़िला के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जगत सिंह नेगी 24 दिसंबर को सायं 4 बजे किन्नौर ज़िला के प्रवेश द्वार भावानगर पहुँचेंगे तथा इस दौरान रात्रि ठहराव फील्ड हॉस्टल भावानगर में ही करेंगे। 25 दिसंबर को वह प्रातः 11 बजे भावानगर फील्ड हॉस्टल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार की बैठक लेंगे तथा सायं 3 बजे जेल भवन रिकांगपियो व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्मीर (कल्पा) का उदघाट्न करेंगे। इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री 26 दिसंबर को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।अगले दिन 27 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक वह जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।28 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में 20 सूत्रीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा लाडा के सदस्य सचिव के साथ आतंरिक बैठक करेंगे। 30 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफनू का उदघाट्न करेंगे तथा कटगांव में आयोजित किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
Advertisement