For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने किया द आर्यन स्कूल का शुभारंभ

05:04 AM Jan 17, 2025 IST
कैबिनेट मंत्री गंगवा ने किया द आर्यन स्कूल का शुभारंभ
सिरसा में द आर्यन स्कूल का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 16 जनवरी (हप्र)
द आर्यन स्कूल के चौथे कैंपस का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया। इस प्रकार अवसर पर उन्होंने कहा कि सिरसावासियों का यह सौभाग्य है कि हिसार, फतेहबाद, भिवानी के बाद सिरसा के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब दिल्ली, गुड़गांव और दूर-दराज शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Advertisement

रणबीर गंगवा ने कहा कि आर्यन स्कूल हिसार से पढ़ाई करके हजारों छात्रों ने पद, पदक और प्रतिष्ठा प्राप्त की है। मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने के लिए आर्यन स्कूल के निदेशक अनिल गोयल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता है।

स्कूल के निदेशक अनिल गोयल ने शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को स्कूल का भ्रमण करवाया और बताया कि विद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें आउटडोर और इंडोर गेम्स की बेहतरीन व्यवस्थाएं, 550 व्यक्तियों की क्षमता वाला भव्य ऑडिटोरियम, इंडोर स्वीमिंग पूल, स्केटिंग रिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य खेलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

Advertisement

निदेशक राकेश गोयल के कहा कि द आर्यन स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है। इस अवसर पर चेयरमैन श्योराम अग्रवाल एडवोकेट, श्याम सुंदर बडवावाले, अनूप गर्ग, मुकेश कुमार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, प्रदीप रातुसरिया, मनीष सिंगला, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जेपी गुप्ता, सतबीर वर्मा चेयरमैन, रामचंद्र गंगवा, भूपेश गोयल, नवजीवन बांसल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement