मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने अपने कार्यालय में मनाया बलिदान दिवस

05:00 AM Jun 24, 2025 IST
गोहाना में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविद शर्मा। -हप्र
गोहाना (सोनीपत), 23 जून (हप्र)कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश की एकजुटता व अखंडता को समर्पित रहा। उन्होंने देश को जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक एक सूत्र में पिरोने के सपने पर खुद को बलिदान किया। अरविंद शर्मा ने अपने कार्यालय में स्टाफ के साथ एक राष्ट्र-एक विधान के संकल्प पर बलिदान हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। डॉ. मुखर्जी ‘दूरदर्शी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और राष्ट्र निर्माता’ थे, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में देश के औद्योगिक और खाद्य नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने ‘जब 1950 में संविधान लागू हुआ और 1952 के चुनावों के बाद अनुच्छेद 370 लागू किया गया तो अपनी आवाज बुलंद की और ‘एक राष्ट्र, एक नेता, एक कानून की बात की। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

Advertisement

Advertisement