कैप्टन मेहरचंद मनचंदा पंचतत्व में विलीन
कैथल, 27 मई (हप्र)
पूर्व सैनिक कैप्टन मेहरचंद मनचंदा ईएमई कोर (82 वर्ष) का 26 मई को स्वर्गवास हो गया। उनका पार्थिक शरीर रात को अस्पताल में रखा गया और 27 मई को दोपहर 12 बजे प्रताप गेट के श्मशान घाट में पूर्व सैनिकों द्वारा तिरंगा ओढ़ा कर श्मशान घाट ले जाया गया। वहां जाने के बाद एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी और कैप्टन के पुत्र कर्नल राकेश मनचंदा ने रीट चढ़ाई। पूर्व सैनिकों ने फूल मालाओं व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद तिरंगा उनके पुत्र संजीव कुमार मनचंदा व कर्नल राकेश मनचंदा को भेंट किया गया।
कैप्टन मनचंदा को श्रद्धांजलि देने वालों में कैप्टन रवि दत्त शर्मा, हवलदार मदन सिंह चहल, सूबेदार बलबीर सिंह माजरा, सूबेदार विजय शर्मा, सुबेदार उदय भान शर्मा, रिसालदार कर्मवीर भाल, सूबेदार मेजर खजान सिंह, दफेदार बलदेव सिंह, हवलदार जीत फौजी अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।