For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया कोविड वार्ड

04:31 AM Jun 03, 2025 IST
कैथल में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया कोविड वार्ड
कैथल के सिविल अस्पताल में तैयार किया गया कोविड वार्ड। -हप्र
Advertisement

कैथल, 2 जून (हप्र)
प्रदेश में कोविड के मामलों में वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं जिसमें ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग की सुविधा को और विस्तार दिया गया है। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि अगर उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोविड से संबंधित लक्षण दिखाई दे तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें और डॉक्टर की सलाह लें। स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।

Advertisement

अम्बाला शहर में मिले कोरोना के 2 मरीज
अम्बाला शहर, 2 जून (हप्र)
देशभर में नये सिरे से फैल रहे कोरोना ने अम्बाला में भी अपनी दस्तक दे दी है। सोमवार को अम्बाला में इस रोग के 2 मरीज मिले हैं। दोनों अम्बाला शहर के रहने वाले हैं।
सोमवार को सामने आये कोरोना मरीजों में 74 वर्षीय बुजुर्ग तथा 43 वर्षीय महिला है। दोनों को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण मिले, जिसके चलते उनकी जांच की गई। जांच के बाद मामला कोरोना का मिला। अम्बाला के सिविल सर्जन डॉ. राकेश सेहल ने बताया कि दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। पुरुष मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है लेकिन महिला नोएडा से आई थी, जिसके बाद उसे दिक्कत हुई। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज ठीक हैं और उन पर स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर बनाए हुए है और जरूरी दवाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि दोबारा फैल रहे कोरोना के प्रति सतर्कता रखना जरूरी है लेकिन बहुत ज्यादा भयभीत होने की भी जरूरत नहीं है। लक्षण दिखते ही अपनी जांच करवाएं और उसके अनुसार उपचार करवाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement