कैथल में चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता देंगे श्रद्धांजलि
नरवाना, 15 जनवरी (निस)
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान ,मजदूर, गरीब मसीहा चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला की पांचवीं पुण्यतिथि पर 20 जनवरी को कैथल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै। कार्यक्रम में प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला को नमन करेंगे। इस कार्यक्रम में नरवाना क्षेत्र से भी हजारों कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सुरजेवाला भवन, नरवाना में कांग्रेस के जोन इंचार्ज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के चाचा चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई।
इस बैठक में वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, भारतभूषण गर्ग, सुशील कौशिक एडवोकेट, देवेंद्र सिंह मंटा रसीदां, हवा सिंह नैन जाजनवाला, छोटा सिंह तलवार, युवा कांग्रेस प्रधान अभिषेक कान्हाखेड़ा, एनएसयूआई प्रधान सुखदेव उझाना, छन्ना सैनी, रामनिवास लौन, राजबीर सच्चाखेड़ा,नसीब खरड़वाल, किताब अमरगढ़,डा. शमशेर अमरगढ़, बिरछभान फुलियां, सुभाष खरल, मनदीप गुरथली, ईश्वर जुलहेड़ा, लीलू ढ़ाकल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक में 20 जनवरी को होने वाली श्रद्धांजलि सभा में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने के लिए तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला ने जीवन पर्यंत किसान मजदूर गरीब और शोषित की आवाज को बुलंद किया।
नरवाना में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सुरजेवाला भवन में बैठक में मौजूद कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के चाचा बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला। -निस