मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैथल के देवेंद्र पर देशद्रोह का केस

05:00 AM May 18, 2025 IST
आरोपी देवेंद्र।

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 17 मई
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह के विरुद्ध साइबर क्राइम थाना में देशद्रोह और सीक्रेट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शुरुआत में उसे हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में पकड़ा गया था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि करीब पांच-छह महीने से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। वह स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिये उनसे बातचीत करता था। उसने अपने फोन का ज्यादातर डाटा डिलीट कर दिया, जिसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बैंक खातों में पाकिस्तान से रुपयों के लेने-देन का भी पुलिस को शक है। मामले में गठित एसआईटी ने शनिवार को देवेंद्र के घर पहुंचकर जांच की। एसआईटी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के तीन बैंक खाते हैं। इन खातों के साथ ही एटीएम ट्रांजेक्शन की जांच भी की जा रही है। कैथल की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आरोपी का मोबाइल एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी प्राप्त हो पाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी देवेंद्र द्वारा फेसबुक पर जिन दो व्यक्तियों के साथ फोटो अपलोड की गयी थी, वह दोनों भारत के ही हैं। वह जिन हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता था, वह दूसरे लोगों के हैं। उसके पास हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं है। लड़की के अलावा जिन एजेंटों का उसके पास नंबर था, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसने किन लोगों से पैसे का लेनदेन किया, उसके बारे में भी जांच की जा रही है। उसने सोशल मीडिया पर की गयी चैट डिलीट कर दी थी, जिसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement