For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल के देवेंद्र का रिमांड 23 मई तक बढ़ा

05:00 AM May 20, 2025 IST
कैथल के देवेंद्र का रिमांड 23 मई तक बढ़ा
कैथल में आरोपी देवेंद्र को अदालत से बाहर ले जाते पुलिस कर्मी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 मई (हप्र)
जासूसी के मामले में गिरफ्तार कैथल के देवेंद्र सिंह की रिमांड अवधि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उसे एसीजेएम विरेन कादियान की अदालत ने पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इधर, एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र के मोबाइल फोन से लगभग 300 जीबी डाटा रिकवर किया है। इसकी जांच चल रही है। उनके अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पटियाला डिफेंस एरिया की वीडियो पाकिस्तान भेजी थी। इस बीच, गांव मस्तगढ़ के ग्रामीण एसपी से मिले। उन्होंने बताया कि देवेंद्र के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। इससे परिवार मानसिक रूप से परेशान है। इससे समाज का दिल दुखी है। उन्होंने कहा कि संगत पहले भी ननकाना साहिब जाती रही हैं, देवेंद्र भी ऐसे ही गया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र बच्चा है, उस पर दबाव बनाकर ऐसा बुलवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement