कैडेट्स ने सीखे आपदा से निपटने के गुर
रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिसाना में चल रहे एनसीसी एटीसी कैंप के आठवें दिन की शुरुआत प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमवीर डबास के नेतृत्व में फायरिंग अभ्यास से हुई। इस अवसर पर कैडेट्स ने लक्ष्य पर निशाना साधा और नई तकनीक सीखी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रात:कालीन सत्र में जीपीएस और कम्पास की सहायता से मानचित्र पढ़ने तथा अपनी स्थिति ज्ञात करने का अभ्यास कराया गया। ड्रिल रिहर्सल में सभी कंपनियों ने अनुशासन, समय-पालन एवं कमांड फॉलो करने की दक्षता का प्रदर्शन किया। कैडेट्स को कैंप में युद्ध एवं आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करने की भी जानकारी दी गई। कमान अधिकारी कर्नल वी.एम. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, शाम को आयोजित वॉलीबॉल मैच में कैंप की पांचों कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंतिम मैच ईको और डेल्टा कंपनियों के बीच हुआ। इसके अतिरिक्त, रस्साकसी (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के बीच उत्साहपूर्ण मुकाबले हुई। इसमें ईको कंपनी ने विजय प्राप्त की।