मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कैच दा रेन थीम’ के तहत जल संचय के प्लॉन पर करें काम : एस. रूकमनी

04:58 AM Jul 05, 2025 IST
सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र)कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त निदेशक एवं जल शक्ति अभियान जिला सोनीपत की केंद्रीय नोडल ऑफिसर एस. रूकमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलेभर में वर्षा जल संचय को लेकर आमजन को जागरूक करें। ‘कैच दा रेन थीम’ के तहत जल संचय के लिए प्लान तैयार करें और उस पर गंभीरता के साथ काम करें।

Advertisement

एस. रूकमनी ने शुक्रवार को कार्यों की समीक्षा के लिये गांव बली कुतुबपुर, जाटी कलां सहित यमुना स्थित भैरा बांकीपुर घाट का जायजा लिया। यहां उन्होंने पानी कनेक्शनों तथा वर्षा जल संचय के लिए बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी जांच की।

इससे पहले संयुक्त निदेशक ने लघु सचिवालय में जल शक्ति अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए जल शक्ति अभियान के अंतर्गत दी गई जिम्मेदारियों को समयबद्ध पूरा करें।

Advertisement

बैठक में उन्होंने जल संरक्षण से सीधे तौर से जुड़े सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, बागवानी विभाग आदि से उनके द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत बनाई गई कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

ज्यादा संख्या में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पद दिया जोर

संयुक्त निदेशक ने सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निकाय विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रेन वाटर हार्वेस्टिंग व रिचार्ज बोरवैल सिस्टम लगाएं ताकि भू जल स्तर को सुधारा जा सके। पंचायत विभाग तालाबों को जीर्णोद्धार करें।

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न विभागों द्वारा स्कूलों में लगाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उचित देख रेख करें। इस मौके पर एडीसी लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, राजीव गुप्ता, एक्सईएन गौतम कुमार, पंकज गौड सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news