रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र) कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुड़ियानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के तहत कैंप लगाया गया। इसका मुख्यातिथि क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने शुभारंभ किया। लोगों ने उनको पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बनाये गए आयुष्मान कार्ड उन्होंने वितरित किये। इस मौके पर भाजपा कोसली मंडल अध्यक्ष अनूप सरपंच, सुरेन्द्र सरपंच, एडवोकेट रमेश शर्मा, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रेणुबाला, डा. मनीष कुमार व अस्पताल स्टाफ मौजूद था।