कैंडल मार्च निकाल पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यमुनानगर, 25 अप्रैल (हप्र)
सरकार को ऐसा प्रावधान करना चाहिए जो भी अपराधी हो उसे मुस्लिम देशों की तरह चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दो। तभी आंतकवाद और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सकती है। यह कहना है ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान दविंदर मेहता का, जो पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एसोसिएशन की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें छोटे बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हुए। बुजुर्ग महिलाओं में भी इस घटना के खिलाफ भारी गुस्सा देखा गया। कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान से बदला लेने, गद्दारों को सबक सिखाने, हम सब एक हैं, जात-पात में न बंटकर देशहित में इकट्ठे होकर आंतकवाद के खिलाफ आवाज उठाने के नारे लगाए गए। मौके पर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विनोद सेठी, सुभाष दत्ता, कृष्ण लाल भाटिया, धर्मपाल खुराना, सुरेंद्र आनद, अशोक मक्कड़, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलदेव पंवार, नरेश नागपाल, ओम प्रकाश कपूर, ओमप्रकाश भाटिया, महेंद्र सिंह कोछर, जगमोहन डल, सचिन बंसल, देवकी नंदन मेहता, पुष्पेंद्र बहल, अरुण कपिल, लवली गांधी व संजीव अरोड़ा मौजूद रहे।