कैंटर की टक्कर से कार सवार एसपीओ की मौत
गांव कामी निवासी प्रदीप ने बताया कि उनके बड़े भाई संदीप (40) सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर लगे थे। वह फिलहाल बहालगढ़ थाना में तैनात थे और उनकी ड्यूटी डायल-112 पर थी। वह शुक्रवार देर शाम कार में सवार होकर बहालगढ़ आ रहे थे। जब वह गन्नौर-सोनीपत रोड पर गांव कामी के पास पहुंचे तो उनकी कार को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने उन्हें सरकार अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पांच साल पहले भर्ती हुए एसपीओ
\Bगांव मोई निवासी संदीप कुमार वर्ष 2019 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद वह वर्ष 2020 में हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर भर्ती हुए थे। उनके पास दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी तनिष्का व छोटा बेटा प्रिंस हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।