मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केवल 48 घंटों में पूरी होगी रजिस्ट्री की प्रक्रिया, पहली अगस्त से राज्यभर में लागू

04:17 AM May 27, 2025 IST
मोहाली के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ‘ईजी रजिस्ट्री’ का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो : विक्की

मोहाली, 26 मई (निस)
पंजाब सरकार ने नागरिकों को जमीन की रजिस्ट्री में राहत देने के लिए देश की पहली ‘ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली की शुरुआत की है। इस प्रणाली का शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह पंजाब की ऐतिहासिक पहल है। नई प्रणाली से भ्रष्टाचार खत्म होगा और पारदर्शिता आएगी। अब केवल 48 घंटों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी और 1 अगस्त तक यह पूरे पंजाब में लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लंबी कतारें और बिचौलियों का युग खत्म हो चुका है। नागरिकों को रजिस्ट्री से जुड़ी हर जानकारी अब व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी।
नई प्रणाली के तहत नागरिक किसी भी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। दस्तावेज़ों की अग्रिम जांच 48 घंटे में पूरी होगी और नागरिक अपनी सुविधा अनुसार समय निर्धारित कर सकेंगे। घर बैठे सेवा सहायक दस्तावेज़ तैयार कर देंगे, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, ग्रामीणों और व्यस्त पेशेवरों को सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान के लिए विशेष गेटवे शुरू किया गया है, जिससे नकदी या डिमांड ड्राफ्ट की जरूरत नहीं रहेगी।
केजरीवाल और मान ने आशा जतायी कि पहली अगस्त से पूरे राज्य में यह प्रणाली लागू हो जाएगी और 15 जुलाई से ट्रायल शुरू होगा। इस मौके पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement