मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केरल में कांग्रेस के मुखपत्र ने की थरूर के बयानों की आलोचना

05:00 AM Feb 18, 2025 IST

तिरुवनंतपुरम, 17 फरवरी (एजेंसी)
केरल में कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र ‘वीक्षणम डेली’ ने सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की आलोचना करते हुए एक संपादकीय प्रकाशित किया। संपादकीय में थरूर का नाम लिए बिना ही राज्य की वामपंथी सरकार में उद्यमशीलता के विकास की प्रशंसा करने के लिए उन पर निशाना साधा गया है। आलेख में उनसे कहा गया कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को न तोड़ें। कड़े शब्दों में लिखे गए संपादकीय में कहा गया कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर व्याप्त है और इसे बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा इसे दबाने का प्रयास एक ‘विकृत’ राजनीतिक आचरण है।
यह संपादकीय थरूर द्वारा दी गई सफाई कि उन्होंने केरल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा नहीं की, बल्कि केवल स्टार्टअप क्षेत्र में राज्य की प्रगति को उजागर किया है, के एक दिन बाद आया है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने रविवार को दावा किया कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपे उनके लेख में कोई राजनीतिक संदर्भ नहीं था और उनका ध्यान केवल केरल में उद्यमशीलता और नवाचार से प्रेरित विकास पर था, जिसका उद्देश्य उस विशिष्ट क्षेत्र में राज्य के विकास को प्रदर्शित करना था।
हालांकि, पार्टी का मुखपत्र उनके स्पष्टीकरण को प्रभावी ढंग से खारिज करता दिखाई दिया। संपादकीय में चेतावनी दी गई है कि यदि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव जीतने में विफल रहा, तो यह विपक्षी मोर्चे के लिए एक बड़ा झटका होगा। उसने अपनी चुनावी संभावनाओं को कमजोर करने के किसी भी कदम को ‘हास्यास्पद’ बताया। ‘अहिंसा अवार्ड फॉर द एक्सिक्यूशनर’ शीर्षक से प्रकाशित संपादकीय में आगे तर्क दिया गया है कि जब कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर एलडीएफ सरकार की कमियों का सक्रिय रूप से विरोध कर रही है, तो पार्टी को अंदर से कमजोर करना ‘आत्मघाती’ होगा। लेख में आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ माकपा ने ही केरल को उद्योगों का ‘कब्रिस्तान’ बना दिया था। इसमें आगे लिखा गया कि औद्योगिक विकास के नाम पर वामपंथी सरकार का हवाला देना हास्यास्पद है।

Advertisement

Advertisement