बरनाला, 27 अप्रैल (निस)जिले के गांव फतेहगढ़ छन्ना में आईओएल कैमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में गैस लीकेज से एक मुलाजिम की मौत हो गई। वह हरियाणा का रहने वाला था। चार अन्य मुलाजिमों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिल के मालिक ने गैस लीकेज के इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसी के चलते मरने के 8 घंटे के बाद भी शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नहीं पहुंचाया गया था। शव एक प्राइवेट अस्पताल में है। डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे फतेहगढ़ छन्ना स्थित आईओएल यूनिट में गैस लीक हो गई। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान नमोल चंपा निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है। विकास शर्मा निवासी हिसार को वेंटिलेटर पर रखा गया है। युगम खन्ना और लवप्रीत सिंह को सीएमसी लुधियाना रेफर किया गया है। हादसे के बाद धनौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।