मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केबीसी का नया सीज़न

11:34 AM Apr 30, 2023 IST

प्रदीप सरदाना

Advertisement

सोनी चैनल ने अपने बहुचर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चैनल ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के नए सीजन का पहला पोस्टर रिलीज भी कर दिया है। अब इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे जिसकी शुरुआत आज रात 9 बजे से होगी। अमिताभ बच्चन केबीसी को जुलाई, 2000 से होस्ट कर रहे हैं। कुछ बरसों से चैनल हर साल इस शो को लेकर आने लगा है। इस बार भी सोनी लिव ऐप के जरिये लोग इस गेम शो में हिस्सा ले सकेंगे।

वापसी से खुश सोनाली

Advertisement

सोनाली खरे मराठी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध नाम है। सोनाली का हाल ही में एक अंतराल के बाद स्टार भारत के सीरियल ‘ना उम्र की सीमा हो’ में आगमन हुआ है। सन 2006 में ‘प्यार के दो नाम, एक राधा, एक श्याम’ में सोनाली अपनी कावेरी की भूमिका से चर्चा में रही थी। सोनाली कहती है- ‘ना उम्र की सीमा हो’ में मेरा यामिनी का रोल है। जहां मेरी बेटी दिव्या, देव को अपना पिता समझती है। क्योंकि कॉलेज के दिनों में देव और मेरी अपनी एक कहानी रही है। जबकि दिव्या के पिता कौन हैं यह एक अलग मिस्ट्री है। यामिनी का किरदार एक इंडिपेंडेंट, पॉजिटिव वुमेन का है, जिसने अकेले अपनी बेटी को पाला है। उधर मैं अपने निजी जीवन में 15 साल की बच्ची की मां हूं। अपने किरदार को मैं अच्छे से समझती हूं। हालांकि मैं हिंदी टीवी शो में कई साल बाद लौटी हूं तो मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस थी। लेकिन सेट पर सभी बहुत मददगार हैं। इसलिए अपनी वापसी से खुश हूं।’

रोज़ का खास अंदाज़

पिछले दिनों ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में 20 साल का लीप लेकर इसकी कहानी को एक नया मोड़ दे दिया गया। एकता कपूर का यह सीरियल यूं अपने 5 बरस के प्रसारण के दौरान पहले भी कुछ मोड़ ले चुका है। लेकिन इस बड़े लीप के कारण सीरियल में कुछ नए कलाकारों का भी प्रवेश हुआ है जिनमें शक्ति आनंद, पारस कलनावत, सना सैयद और बसीर अली जैसे कलाकार आ चुके हैं। इधर अब एक और अदाकारा रोज़ सरदाना का नया अंदाज़ भी दर्शकों को भा रहा है। रोज़ सीरियल में पल्की की बहन माही खुराना की भूमिका करेंगी। रोज़ कहती हैं-‘मैंने 3 साल बाद इतने बड़े सीरियल से वापसी की है। इसमें मैं एक जिद्दी, बेपरवाह और पैसों को महत्व देने वाली मां की लाड़ली के किरदार में हूं।’

ईशान को अब आया भरोसा

इन दिनों सोनी सब चैनल पर एक सीरियल ‘ध्रुव तारा-समय सदी से परे’ का प्रसारण हो रहा है जिसमें ध्रुव और तारा की नोक-झोंक अब प्यार में बदल गयी है। ध्रुव का किरदार अभिनेता ईशान धवन कर रहे हैं। ईशान कहते हैं- ‘दो महीने से इस भूमिका को करने के बाद अब जाकर मुझमें इतना भरोसा आया है कि अब मैं अपने रोल को अच्छे से समझ गया हूं। ‘ध्रुवतारा’ के किरदार में मैंने खुद को पूरी तरह डुबो दिया है। सच कहूं तो अपनी अब तक निभायी सभी भूमिकओं में मेरी यह भूमिका सबसे अच्छी है।’

Advertisement