केबिन में जलने की गंध, मुंबई लौटी एयर इंडिया की चेन्नई जा रही उड़ान
05:00 AM Jun 29, 2025 IST
मुंबई, 28 जून (एजेंसी)चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को केबिन में ‘जलने की गंध' के कारण शनिवार को मुंबई वापस लौटना पड़ा। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि विमान सुरक्षित तरीके से वापस उतर गया। एयरलाइन ने बयान में कहा, 'मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या ‘एआई 639' को 27 जून दिन शुक्रवार को केबिन में जलने की गंध आने के कारण एहतियातन लौटना पड़ा।' एयर इंडिया ने बिना कोई विशेष विवरण दिए बताया कि विमान सुरक्षित तरीके से मुंबई में उतर गया और विमान बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एयरलाइन ने बताया कि मुंबई में हवाई अड्डे पर उसके कर्मियों ने इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement