For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

04:56 AM Jul 13, 2025 IST
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
Advertisement
कपूरथला/फरीदाबाद, 12 जुलाई (एजेन्सी/हप्र)
Advertisement

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिक कल्याण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय स्तर के रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय विभागों में चयनित 51000 से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भी इस कार्यक्रम की गवाह बनी।

कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक एसएस मान ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया।

Advertisement

इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। इस मौके पर कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में 64 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्त युवाओं को देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है और यह रोजगार मेला आने वाले समय में प्रेरक की भूमिका निभाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement