मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केदारनाथ हादसा : आर्यन एविएशन का परिचालन निलंबित और दो पायलटों के लाइसेंस निलंबित

04:49 AM Jun 16, 2025 IST
मुंबई, 15 जून (एजेंसी)

Advertisement

केदारनाथ क्षेत्र में रविवार सुबह आर्यन एविएशन के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा के लिए इसके संचालन को निलंबित कर दिया है। साथ ही, दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून को क्षेत्र में चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी। प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि इसका संभावित कारण नियंत्रित उड़ान क्षेत्र (सीएफआईटी) हो सकता है, क्योंकि घाटी के प्रवेश क्षेत्र में खराब दृश्यता और व्यापक बादल के बावजूद हेलीकॉप्टर कथित तौर पर हवा में था।

Advertisement

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा। इसमें कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय ने डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को तत्काल उड़ान योग्यता, सुरक्षा और संचालन से संबंधित अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर की सभी गतिविधियों पर सक्रिय रूप से निगरानी रखी जा सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News