केदारनाथ में हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे डॉक्टर
05:00 AM May 18, 2025 IST
Advertisement
रुद्रप्रयाग (एजेंसी) : उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को ऋषिकेश स्थित एम्स द्वारा संचालित ‘संजीवनी’ हेली एंबुलेंस को तकनीकी खराबी के बाद आपात स्थिति में उतारा गया। गनीमत रही कि उसमें सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गये। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेली एंबुलेंस में पायलट के अलावा दो चिकित्सक सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। ‘हेली एंबुलेंस’ श्री देवी नाम की एक मरीज को बचाने के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स से केदारनाथ जा रही थी। केदारनाथ के मुख्य ‘हेलीपैड’ पर उतरने से पहले हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, पायलट ने समय रहते इसका पता चलने पर हेलीपैड से ठीक पहले समतल सतह पर उतरना बेहतर समझा। आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतारने के दौरान उसका ‘टेल रोटर’ टूट गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच करेगा।
Advertisement
Advertisement