For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा : मुख्यमंत्री

04:07 AM Jan 21, 2025 IST
केजरीवाल ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा   मुख्यमंत्री
Advertisement

पंचकूला, 20 जनवरी (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री सैनी सोमवार को पंचकूला में बजट से पहले महिलाओं के साथ बैठक कर उनसे सुझाव ले रहे थे।

बजट परामर्श में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 35 महिलाओं ने भाग लिया और सुझाव दिए। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘विकसित भारत यंग लीडर्स’ में भाग लेने वाली हरियाणा की युवतियों ने भी अपने सुझाव दिए। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक समावेशी बजट की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं ताकि प्राप्त बेहतरीन सुझावों को राज्य सरकार के बजट में शामिल किया जा सके।

Advertisement

सैनी ने कहा कि बजट पूर्व परामर्श में आज महिलाओं द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी बजट में समाहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे फरीदाबाद में उद्योगपतियों तथा पानीपत में टैक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी प्री बजट चर्चा कर सुझाव लेंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री गुरुग्राम व हिसार में विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि राज्य बजट के लिए विभिन्न हितधारकों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए 6 वर्ष पहले पूर्व बजट परामर्श कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से विभिन्न वर्गों से प्राप्त लगभग 400 सुझावों को बजट में शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement